होमबॉलीवुडBaba Siddique Murder Case: मुंबई से...

Baba Siddique Murder Case: मुंबई से लौटे पप्पू यादव, कहा- ‘सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई, उन्हें…’

Baba Siddique Murder Case: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव अब मुंबई से वापस लौट आए हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बयान काफी चर्चा में रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को भी सीधी चुनौती दी थी. हालांकि मुंबई में सांसद की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से नहीं हो पाई है.

पप्पू यादव ने कहा, ‘मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना. उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं. अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.’

जीशान को दिया आश्वासन

जबकि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात कर उन्होंने कहा, ‘बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला. मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!’

दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर देंगे. जेल में बैठा एक अपराधी सरकार को चुनौती दे रहा है और लोगों की हत्या कर रहा है और हर कोई मूकदर्शक बना हुआ है.

दी थी चुनौती

उन्होंने कहा था कि बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या में शामिल था और अब वह एक उद्योगपति सह राजनेता की हत्या में शामिल है. अगर कानून इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

India China Border: भारत-चीन सेना की वापस शुरू, तेजी से हटा रहे अस्थायी शेड, 28-29 अक्टूबर तक पीछे हटने की उम्मीद

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की इसी महीने मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते वक्त गोली मारी गई थी. दशहरा उत्सव के दौरान तीन लोगों ने गोलीबारी की. इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी