Baba Siddique Murder: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को शनिवार की देर रात गोली मार दी गई. यह घटना मुंबई के बांद्रा में हुई है. उन्हें गोली मारे जाने के बाद पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि अभी भी तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की बात करें तो करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में ये दोनों शूटर्स शामिल थे. इस मामले में अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
आरोपियों का कनेक्शन
अगर आरोपियों की बात करें तो करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है जबकि धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस की अब तक की जांच में कई बड़े अहम खुलासे हुए हैं. सूत्रों की माने तो बाबा सिद्धकी के शूटर्स को इस काम के लिए एडवांस पैसे पेमेंट के तौर पर दिए गए थे. हालांकि कितनी रकम दी गई थी इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है.
सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड से पहले शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी. वहीं इन शूटर्स को इस हत्याकांड के लिए कुछ दिनों पहले ही बंदूक की डिलीवरी की गई थी. एक आर्म्स डीलर ने कुरियर एजेंट यानी डिलीवरी मैन के जरिए बंदूक की डिलीवरी दी थी. जबकि डिलीवरी में दी गई बंदूक के लिए पहले ही पैसे दिए जा चुके थे.
जांच में कई बड़े खुलासे
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अब भी कई सवालों का जवाब तलाश रही है. खास तौर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्याकांड के लिए शूटर्स ने दशहरे के दिन ही क्यों चुना है? बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर में थे, जब वहां से बाहर निकले तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें कुल तीन गोली लगी थी.
बाबा सिद्दीकी खुद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे चुके हैं. इस साल फरवरी में वह कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार वाले एनसीपी गुट में शामिल हुए थे. जबकि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी अभी बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं. जिन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया उनके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है. हालांकि अभी तक पुलिस इस घटना के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग पर शक जता रही है.