होमबॉलीवुडBaba Siddique Murder: सलमान खान और...

Baba Siddique Murder: सलमान खान और शाहरुख खान का खत्म कराया झगड़ा, संजय दत्त और इन बॉलीवुड स्टार्स के भी रहे खास, कौन थे बाबा सिद्दीकी?

Baba Siddique Murder: मुंबई में शनिवार की देर रात जब खेरनगर इलाके में पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो पूरा इलाका थर्रा गया. बाबा सिद्दीकी हमेश सुर्खियों में रहते थे, वह बॉलीवुड स्टार्स के करीबी थे और सिद्दीकी की पार्टियों में स्टार्स को लेकर काफी चर्चाएं होती थीं.

दरअसल, एक वक्त था जब सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झड़के का किस्सा काफी चर्चा में था. उस वक्त दोनों के बीच झड़ा खत्म कराने के लिए बाबा सिद्दीकी ही आगे आए. उन्होंने ही दोनों के बीच झगड़ा खत्म कराया था. इसके बाद ये सलमान और शाहरुख के बीच दोस्ती काफी सुर्खियों में रही है.

स्टार्स के चहेते

हालांकि इन दोनों स्टार्स के अलावा भी बाबा कई और स्टार्स के करीबी थे. सिद्दीकी हर रमजान महीने में भव्य इफ्तार पार्टी दिया करते थे. इस पार्टी में बॉलीवुड के सुपर स्टार्स का शामिल होना आम बात थी. मुस्लिम नेता सिद्दीकी को सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स के करीबी के तौर पर जाना जाता था.

शनिवार की रात जब उनकी हत्या की खबर सलमान खान तक पहुंची तो वह रोते हुए लीलावती अस्पताल पहुंचे गए. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी पहुंचे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर संजय दत्ता भी अस्पताल में नजर आए. इनके अलावा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उनकी हत्या के बाद अस्पताल में पहुंचे थे.

फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने कहा, “बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे, सफल राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने लोगों के लिए बहुत काम किया. कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता था कि उनके जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा होगा. यह वास्तव में एक आम आदमी के लिए चिंता का विषय है. यह इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ी क्षति है क्योंकि वह इंडस्ट्री के लोगों के बहुत करीब थे.”

सियासी सफर

उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.’ अगर उनके सियासी सफर पर नजर डालें तो वह इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार गुट वाले एनसीपी में शामिल हुए थे. सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे चुके थे.

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की क्यों हुई हत्या? कौन हैं गिरफ्तार आरोपी? किससे जुड़ा है कनेक्शन, जांच में कई बड़े खुलासे

इसके अलावा 2004 से 2007 के बीच राज्य सरकार में मंत्री भी रहे. वह लगातार दो बार नगर निगम पार्षद भी रहे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस में वह कई अहम पदों पर रहे और अभी मौजूदा वक्त में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी विधायक हैं. सूत्रों की माने तो आगामी चुनाव में जीशान सिद्दीकी के बीच एनसीपी में शामिल होने और फिर विधानसभा का चुनाव लड़ने की चर्चा थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी