Baba Siddique Murder: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को शनिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्हें मुंबई के बांद्रा में गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है.
हालांकि इस घटना के तुंरत बाद ही मुंबई पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिशनोई गैंग की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सलमान खान की मदद करने का बदला तो नहीं लिया गया है. शूटर्स से बिशनोई के बारे में पूछ रहे हैं.
वहीं सलमान खान को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वह अस्पताल के लिए निकल गए. जबकि एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी पुणे से बांद्रा के लिए निकल गए हैं. बाबा सिद्दीकी के मरने के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. जबकि बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है.
किसने क्या कहा
शिवसेना(UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, “मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं. जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी. अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो देवेंद्र फडणवीस जी आप इस्तीफा दे दीजिए.”
उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है. तीन राउंड फायरिंग हो रही है और लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.
मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, “बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”