Baba Siddique Murder: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात गोली मार दी गई. उन्हें गोली लगने के बाद पास के लीलावती अस्पताल में लाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया.
मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज अस्पताल पहुंच गए. दूसरी ओर अब राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अस्पताल पहुंचे दिग्गज
घटना की जानकारी मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से भी बात की.
इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अस्पताल पहुंचीं. जबकि शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति और उद्योगपति राज कुंद्रा भी मौजूद रहे. जब यह घटना हुई तो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पुणे में थे. वह घटना की सूचना मिलते ही वहां से रवाना हो गए.
दो लोग गिरफ्तार
जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल पहुंचे थे. गौरतलब है कि पुलिस ने बताया कि देर शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां गोली लगने से उनकी मौत हो गई. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, फायरिंग में 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी. एक गोली उनके सीने में लगी थी जिस वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं दो गोली उनके शरीर के अन्य भाग में लगी थी. इस घटना के बाद कई एंगल से जांच की जा रही है.