होमबड़ी खबरBihar Flood: बिहार के 13 जिलों...

Bihar Flood: बिहार के 13 जिलों में भयंकर बाढ़ का खतरा, कोसी में 56 साल का रिकॉर्ड टूटा, प्रशासन अलर्ट, तैयारी तेज

Bihar Flood: बिहार के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. वहीं अगले 24 घंटों के में राज्य के 13 जिलों में अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से लोगों की सहायता करने की अपील की है.

आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों भार बारिश की संभावना है. लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

डीएम को लिखा पत्र

विभाग के ओर से अगले 24 घंटे में अचानक बाढ़ आने का अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग की मानें तो इन सभी 13 जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. सभी 13 जिलों के डीएम को पत्र लिख दिया गया है.

इन जिलों में अचानक भयंकर बाढ़ आने की संभावना है. 27 और 28 सितंबर को गंडक नदी पर बने वाल्मीकिनगर बैराज से छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जबकि 28 सितंबर को बीरपुर बैराज से 6.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है. इसके अलावा नेपाल से भी पानी छोड़ा गया है.

राजद नेता की अपील

बाढ़ को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नेपाल में हो रही निरंतर बारिश से कोसी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कोसी बैराज के सभी फाटक खोल दिए गए है. कोसी नदी का जलस्तर 56 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कोसी तटबंध के भीतर, बांध एवं नहर के नजदीक बसे क्षेत्रवासियों को सचेत, सतर्क, सावधान एवं सुरक्षित रहने का विनम्र आग्रह करता हूं.’

Haryana Assembly Election 2024: ‘आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था, कांग्रेस ने विवाद खड़ा किया’- सीएम योगी

उन्होंने कहा, ‘प्रशासन की तरफ़ से भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजद के पार्टी कार्यकर्ता भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर और सजग है. प्रशासन एवं सरकार से आग्रह है कि लगातार मॉनिटरिंग कर, चौकन्ना रहकर लोगों को सावधान करें एवं उन्हें सुरक्षित रखे. धन्यवाद.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी