होमराजनीतिBihar Politics: मंच पर भड़के केंद्रीय...

Bihar Politics: मंच पर भड़के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कहा- ‘खिलवाड़ हुआ तो छोड़ दूंगा मंत्री पद’

Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों रोचक मोड़ पर है. बीते कुछ महीनों से चिराग पासवान को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. पहले उनकी पार्टी में बगावत की अटकलें चली और उसके बाद आरक्षण जैसे तमाम मुद्दों पर जमकर बयानबाजी हुई. लेकिन इस बीच चिराग पासवान के बयान काफी चर्चा का विषय रहे हैं.

अब एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वह आरक्षण और संविधान पर बयान दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा, ‘चिराग पासवान जिस गठबंधन में है उसमें आप लोगों को अपने हक और अधिकारों के लिए सोचने का जरूरत नहीं है. मैं ये वादा आप लोगों से कर रहा हूं. जिस दिन चिराग पासवान को लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या गठबंधन में हमलोगों की बातों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.’

पिता का दिया उदाहरण

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पिता ने एक मिनट भी नहीं सोचा था. उन्होंने मंत्री पद को लात मार दिया था. मैं भी अगर आरक्षण और संविधान से खिलवाड़ हुआ तो एक मिनट में मंत्री पद छोड़ दूंगा.’ अब उनका यह बयान बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है. लोग उनके इस बयान के पीछे तमाम तरह का तर्क देते हुए अनुमान और कयास लगाने लगे हैं.

Govinda: गोविंदा से मिलने के बाद भाई कीर्ति कुमार बोले- ‘गोली निकाल ली गई, डॉक्टरों ने उन्हें…’

गौरतलब है कि चिराग पासवान अभी बिहार में हैं, सोमवार को वह बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने हाथों से पीड़ितों को सामग्री बांटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी में अभी कुल पांच सांसद हैं और वह अभी एनडीए का हिस्सा हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव में पांच सीट मिली थी जिसमें सभी पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी