Bihar Politics: बिहार की सियासत में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान फिर से खलबली मच गई है. आरजेडी प्रमुख ने नए साल पर सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देकर नई सियासी चर्चा को शुरू कर दिया है. इसके बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. अब आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं के बयान आए हैं.
तेजस्वी यादव ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा.” केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने कहा, “लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए. हम लोग NDA में मजबूती से हैं. सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.”
RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं. लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे.”
क्या बोले लालू यादव
दरअसल, नए साल के पहले ही दिन लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि “नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए”. उन्होंने कहा कि “नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें.”
Modi Cabinet: साल के पहले दिन ही मोदी कैबिनेट ने दिया किसानों को बड़ा गिफ्ट, लिए ये दो बड़े फैसले
राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार को लालू की तरफ से ऑफर वाला इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि बीते साल जनवरी में ही नीतीश कुमार ने पाला बदला था. तब वह आरजेडी का साथ छोड़कर फिर से बीजेपी के साथ चले गए थे.