होमबड़ी खबरBomb Threat: स्कूलों, कॉलेजों, होटलों और...

Bomb Threat: स्कूलों, कॉलेजों, होटलों और फ्लाइट्स को बनाया निशाना, 15 दिनों में 410 से ज्यादा फ्लाइट को मिली धमकियां

Bomb Threat: फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को भी 60 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है. अगर बीते 15 दिनों की बात करें तो भारतीय विमान कंपनियों की 410 से ज्यादा घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ऐसी धमकियां मिल चुकी है.

लेकिन अगर देखा जाए तो भारत में इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार धमकियां मिल रही है. इस दौरान कई स्कूलों, कॉलेजों, होटलों और फ्लाइट्स को बम की धमकी के ईमेल और कॉल मिलते रहे हैं. ये धमकियां दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर समेत देश के तमाम शहरों में दी जा रही है.

लगातार मिल रही धमकियां

सूत्रों की माने तो सोमवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 21-21 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जबकि विस्तारा की 20 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियों और एयरपोर्ट टीमों की छानबीन के बाद यह फर्जी निकली हैं. लेकिन जांच के कारण फ्लाट्स देर से रवाना हुई हैं.

लगातार मिल रही धमकियों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हालांकि इस दौरान ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दी गई हैं. जबकि जांच के लिए केंद्र सरकार मेटा और एक्स जैसी सोशल मीडिया एजेंसियों की मदद ले रही है.

एडवाइजरी जारी

इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. इस एडवाइजरी में फर्जी धमकियों के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी तय की गई है. इन अफवाहों को रोकने में फेल रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम, पवार, ठाकरे और भुजबल करेंगे खेल

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि इंटरनेशनल एजेंसियों, ला इंफोर्समेंट विंग और आईबी के सहयोगी से फर्जी बम धमकियां देने वाले अपराधियों को उड़ाने भरने से रोकने के लिए एक्शन लेने पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में दो कानूनों पर भी मंथन चल रहा है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी