Bomb Threats: इस सप्ताह अलग-अलग कंपनियों की फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केवल शनिवार को 30 से ज्यादा फ्लाइट्स को धमकी मिली है. इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इन फ्लाइट्स को उड़ान भरने के बाद मेल के जरिए ये धमकियां दी गई हैं.
हालांकि अगर पूरी सप्ताह की बात करें तो करीब 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को ऐसी धमकियां मिल चुकी है. शनिवार को देश की बड़ी एयरलाइंस एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर, अकासा एयर और इंडिगो समेत कुछ कंपनियों की करीब 30 फ्लाइट्स को धमकी मिली है.
पैसेंजर्स परेशान
जब इन फ्लाइट्स के जरिए लोग यात्रा कर रहे थे तो बीच रास्ते में इन्हें धमकी दी गई है. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते एक सप्ताह से फर्जी काल और मेल के जरिए मिल रही धमकियों ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. खास बात ये है कि ऐसी कॉल और मेल अब तक सभी फर्जी पाइ गई है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के ओर से हुई बैठक में एयरलाइंस कंपनियों के सीईओर को बम की धमकियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पूरा पालन करने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की सूचना शनिवार को मिली है, जिसमें इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल हैं.
इंटरनेट से मिली धमकियां
ये धमकियां ज्यादातर इंटरनेट के माध्यम से मिली है. एक फ्लाइट में ये सूचना एक पर्जी के माध्यम से दी गई है. अगर केवल दिल्ली की बात करें तो बम से उड़ाने की धमकी करीब 10 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिल चुकी है. धमकी मिलने के बाद इन फ्लाइट्स की तत्काल लैंडिग करानी पड़ रही है.
लैंडिंग के बाद उनकी जांच होने पर किसी भी फ्लाइट्स से विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है. मंत्री रामोहन नायडू ने दो दिन पहले कहा था कि सरकरा फर्जी कॉल करके फ्लाइट्स को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. हम कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं.