CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. अगले साल 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. बुधवार को देर शाम जारी अधिसूचना में बोर्ड ने तारीखों का ऐलान किया है. इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल को खत्म हो जाएंगी. जबकि दोनों ही बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शेड्यूल देख सकते हैं. वेबसाइट पर शेड्यूल बुधवार की शाम को ही जारी कर दिया गया है.
पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, यह पहली बार हुआ है कि जब बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल कम से कम 86 दिन पहले जारी कर दिया है. CBSE के नोटिफिकेशन में बोर्ड द्वारा बताया गया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी.
सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने नोटिफिकेशन के जरिए कहा है कि दो विषयों के बीच काफी अंतर दिया गया है. डेटशीट को कम से कम 40,000 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि छात्र द्वारा चुने गए दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही दिन पर ना हों.
कब होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
गौरतलब है कि सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर जानकारी देते हुए कहा था कि कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किए जाएंगे. वहीं कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी, 2025 से प्रैक्टिकल शुरू होंगे.
बोर्ड ने पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल एग्जाम के अंकों को लेकर जानकारी दी गई थी. अब बुधवार को बोर्ड के ओर से नोटिफिकेशन जारी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को ऐलान कर दिया गया है.