UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. सीएम योगी ने शुक्रवार को लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए हैं. इस दौरान यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी निर्देश दिया गया है.
सीएम योगी ने कहा, ‘पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है. वीमेन पॉवर लाइन-1090 को और उपयोगी बनाने का प्रयास हो एवं इसके बारे में जागरूकता बढ़ाएं. हर जिले का लक्ष्य तय करें, ससमय दोषियों को दंड मिलना सुनिश्चित कराएं.’
उन्होंने कहा, ‘विशेष परिस्थितियों में हमारी PRV 112 ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं. आज औसत रिस्पॉन्स टाइम घटकर 7.5 मिनट तक आ गया है. कुछ जिलों में तो 3-5 मिनट में रिस्पॉन्स मिल रहा है. तकनीक की सहायता से इसे और कम किया जाना चाहिए. मृतक आश्रितों के प्रकरण में आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाना चाहिए. फिजिकल परीक्षण के नियम व्यावहारिक होने चाहिए.’
फाइलों को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘किसी भी कार्यालय में कोई फाइल 3 दिन से अधिक लंबित न हो. यदि किसी तरह की समस्या हो तो डीजीपी कार्यालय, गृह विभाग अथवा सीधे मुझसे समय लेकर मिल सकते हैं. सभी पुलिस कार्मिकों को ‘ई-पेंशन’ से जोड़ने के साथ ही समय पर पदोन्नति मिले, उनकी चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित हो, उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदस्थापना मिले व सेवानिवृत्ति के समय देयकों का भुगतान समय से हो.’
Arvind Kejriwal New House: परिवार का हाथ थाम अपने नए घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
बैठक में उन्होंने कहा, ‘साइबर क्राइम रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहना होगा. साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है. शिक्षक, उद्यमियों, व्यापारियों, चिकित्सकों सहित अलग-अलग वर्गों के साथ समय-समय पर गोष्ठियां की जाएं. वीमेन पॉवर लाइन-1090 को और उपयोगी बनाने का प्रयास हो एवं इसके बारे में जागरूकता बढ़ाएं. हर जिले का लक्ष्य तय करें, ससमय दोषियों को दंड मिलना सुनिश्चित कराएं.’