होमचुनावCongress Candidate List: महाराष्ट्र में कांग्रेस...

Congress Candidate List: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानिए किस सीट पर किसे मिला टिकट

Congress Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है. पहली सूची में पार्टी ने 48 नामों का ऐलान किया था.

कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर से हेमंत ओगले, भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को उम्मीदवार घोषित किया है.

पहली लिस्ट में इन दिग्गजों को मिला टिकट

वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में कई बड़े नामों का ऐलान किया था. तब पार्टी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार समेत कई बड़े नेताओं उम्मीदवार बनाया था. बीते गुरुवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

जबकि शुक्रवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है और सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों की माने तो जल्द ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी सूची आने की संभावना है.

सीट शेयरिंग का ऐलान

इससे पहले महा विकास आघाडी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का ऐलान किया था. राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर फॉर्मूले की घोषणा की गई थी. तब शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

Jharkhand Assembly Election 2024: पूर्व विधायक के दावे पर सीएम हिमंता सरमा बोले- ‘कांग्रेस का सिस्टम, 20% टिकट पैसे में बेचते हैं’

हालांकि पहले कई दिनों तक गठबंधन में सीट बंटवारे पर जमकर सियासी बवाल हुआ था. तब कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच बात नहीं बन पा रही थी. लेकिन बाद में शरद पवार ने दोनों ही गुटों के बीच मध्यस्तता की थी, इसके बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला निकल पाया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी