होमबड़ी खबरCyclone Dana: आज से दिखेगा तूफान...

Cyclone Dana: आज से दिखेगा तूफान दाना का असर, ओडिशा के 14 जिलों में अलर्ट, NDRF तैनात, मंत्री बोले- ‘सभी व्यवस्थाएं कर ली’

Cyclone Dana: चक्रवात दाना के मद्देनजर अब कई जगहों पर तेज हवा और बारिश के साथ मौसम बदलने लगा है. तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. तूफान के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है.

ओडिशा के बालासोर जिला मजिस्ट्रेट सूर्यवंशी मयूर विकास ने कहा, “आज हमारी कई स्तर पर समीक्षा बैठक हुई है. हमारे जितने भी चक्रवात केंद्र हैं वहां पर लोगों का निकास करना शुरू किया जा चुका है. हमारे द्वारा निर्मित चक्रवात केंद्रों में सभी सुविधा जैसे पीने का पानी, बिजली आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस के साथ भी सहयोग करके हमने सभी लोगों को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलवा लिया गया है.”

हमने सभी व्यवस्थाएं कर ली- मंत्री

मंत्री रबी नारायण नाइक ने चक्रवात ‘दाना’ पर कहा, “ओडिशा एक चक्रवात प्रवण क्षेत्र है. हमने पानी, भोजन और आश्रय की व्यवस्था कर ली है. कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि हमने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. NDRF, अग्निशमन दल तैनात हैं. हमें मुख्यमंत्री द्वारा बालासोर भेजा गया है.”

भुवनेश्वर में अग्निशमन सेवा महानिदेशक, डॉ. सुधांशु सारंगी ने कहा, “हम चक्रवात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पास ओडिशा की अग्निशमन और बचाव सेवाओं की 182 टीमें हैं, जिनमें लगभग 2000 लोग हैं. हम प्रभावित होने वाले सभी 14 जिलों को कवर करेंगे. हमारे पास NDRF की 20 टीमें हैं. हमारे पास राज्य आपदा बल के 400 कर्मी भी हैं. हमने वन विभाग की कुछ टीमों को भी तैनात किया है.”

UP News: महाराष्ट्र के बाद यूपी में पोस्टर वॉर, अखिलेश यादव और सीएम योगी में महाभिड़ंत

भुवनेश्वर एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा, “चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान तेज़ हवा और भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट भी प्रभावित रहेगा. इसलिए हमने एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें हमने यह निर्णय लिया है कि 24 अक्टूबर शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन 9 बजे तक उड़ान संचालन स्थगित रहेगा. इस दौरान 40 उड़ानें प्रभावित रहेंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये निर्णय लिया गया है.”

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी