Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर एक ओर आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है तो दूसरी ओर राजनीतिक दल जमकर सियासत कर रहे हैं. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 के करीब पहुंच गया है. वहीं सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयास और लगाए गए नियमों का कोई असर अभी तक नजर नहीं आ रहा है.
बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर भाजपा नेता मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मास्क बांटे. मनोज तिवारी ने कहा, “ये एक प्रकार से आपातकाल थोपना है. गलती अरविंद केजरीवाल जी के सरकार की है और उसका परिणाम दिल्ली भुगत रही है. इनकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं बचते हैं. मेरा मानना है कि अब सबको जगना चाहिए AAP के भरोसे दिल्ली की जो बदहाली हुई उसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता.”
वायु प्रदूषण पर सीएम आतिशी ने कहा, “मैं अनुरोध करना चाहूंगी कि NCR के बाकी राज्यों में सच्चाई यह है कि GRAP लागू ही नहीं है. NCR के बाकी राज्य चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो, उत्तर प्रदेश हो, वे भी GRAP लागू करें और दूसरी बात, मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जब तक केंद्र सरकार आगे आकर बाकी राज्यों में पराली जलाने पर रोक नहीं लगाती, तब तक पूरे उत्तर भारत पर छाए कोहरे का कोई समाधान नहीं होगा.”
लोगों को हो रही समस्याएं
प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, AQI का 500 के करीब होना बताता है कि हवा में विषैले कणों की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है. प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि यह स्थिति बेहद खतरनाक है.
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से CPCB और CAQM ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 को लागू कर दिया है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद सरकार ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कड़े उपाय लागू किए गए हैं, हालांकि मंगलवार की सुबह तक इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. अब राजधानी में ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होती है.