होमबड़ी खबरDelhi Air Pollution: दिल्ली के AQI...

Delhi Air Pollution: दिल्ली के AQI में कोई सुधार नहीं, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, GRAP 4 भी लागू, हर प्रयास फेल

Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी 23 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में क्लास चलाने का फैसला किया है. जबकि जेएनयू में भी 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला किया गया है.

बीते कई दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब बना हुआ है. ऐसी स्थिति में दिल्ली में GRAP 4 भी लागू है जिसके तहत प्रदूषण के प्रकोप को कम करने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है. हालांकि बावजूद कई कोशिशों के फिलहाल AQI में कोई सुधार नहीं हुआ है.

अगर मंगलवार के सुबह 8 बजे के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली का ओवरल AQI 488 पहुंच गया है. अगर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अलीपुर का AQI 500, आनन्द विहार का AQI 499, अशोक विहार का AQI 494, बवाना का AQI 498, सोनिया विहार का AQI 500, रोहिणी का AQI 495, पूसा का AQI 494, वजीरपुर का AQI 495, RK पुरम का AQI 486, विवेक विहार का AQI 495 समेत ज्यादातर इलाकों में AQI 480 से अधिक है.

ऑनलाइन चलेगी क्लास

वहीं DU और JNU ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और एनसीआर में AQI “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है. इसकी वजह से स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. सोमवार की शाम को भी इन इलाकों में AQI 500 के करीब ही दर्ज किया गया था.

Elections 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, उपचुनाव के लिए भी अभियान थमा, अब 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

वहीं डीयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब हर क्लास अब 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी. जबकि जेएनयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी क्लास ऑनलाइन जारी रहेंगी. हालांकि परीक्षा और इंटरव्यू के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. तमाम प्रयासों का भी दिल्ली एनसीआर में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है और प्रदूषण लगातार बढ़ते जा रहा है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी