Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा में प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार की सुबह राधानी में सीपीसीबी के जारी आंकड़ों के अनुसार, AQI 389 पर है, यानी अभी भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.
लगातार बढ़ता प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से विशेषज्ञों ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. अगर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो हर जगह लगभग एक ही स्थिति है.
इन इलाकों में बेहद गंभीर
शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है, फरीदाबाद में AQI 237, गुरुग्राम में AQI 328, गाजियाबाद में AQI 290, ग्रेटर नोएडा में AQI 223, नोएडा में AQI 261 दर्ज किया गया है. यह आंकड़े गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे दर्ज किए गए हैं. जबकि दिल्ली के 12 इलाकों में AQI 400 से ऊपर पाया गया है.
दिल्ली के अलीपुर में AQI 408, आनंद विहार में AQI 405, अशोक विहार में AQI 414, बवाना में AQI 418, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 401, जहांगीरपुरी में AQI 435, मुंडका में AQI 413, नेहरू नगर में AQI 411, पंजाबी बाग में AQI 407, रोहिणी में AQI 407, शादीपुर में AQI 412 और वजीरपुर में AQI 436 है.
जहां हालत ज्यादा खराब
इन सभी इलाकों में AQI बेहद गंभीर श्रेणी में हैं. वहीं. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है. आया नगर में AQI 369, चांदनी चौक में AQI 339, मथुरा रोड में AQI 343, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में AQI 368, डीटीयू में AQI 360, आईजीआई एयरपोर्ट में AQI 370 और दिलशाद गार्डन में AQI 341 है.
इसके अलावा ITO पर AQI 365, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI 354, लोधी रोड में AQI 335, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI 372, महेंद्र मार्ग में AQI 365, नजफगढ़ में AQI 366, नरेला में AQI 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में AQI 356, एनएसआईटी द्वारका में AQI 365 और ओखला फेस-2 में AQI 389 है.