Delhi Elections 2025: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कैलाश गहलोत सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इससे एक दिन पहले उन्होंने AAP की सदस्यता और अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.
भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा, “आम आदमी पार्टी छोड़कर मैंने मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मेरे लिए यह आसान कदम नहीं था. अन्ना जी के दिन से हम पार्टी से जुड़े और लगातार दिल्ली वासियों के लिए काम करते आए. कुछ लोग सोचते हैं कि रातों रात कोई फैसला हो गया या मैंने किसी के दबाव में फैसला लिया तो मैं कहना चाहता हूं कि मैंने आज तक किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया.”
दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़- खट्टर
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘राजनीतिक जीवन में लगातार 2015 से मैंने विधायक और मंत्री रहकर दबाव में कोई काम नहीं किया.’ वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस अवसर पर मैं कह सकता हूं कि यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाएगा है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हुए हैं.”
इस दौरान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, “आज AAP के एक प्रमुख नेता कैलाश गहलोत हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. इससे एक बात स्पष्ट होती है कि आम आदमी पार्टी में आत्मविश्वास टूट गया है क्योंकि वह दस तक झूठे वादे करते रहे दिल्ली में काम नहीं किया. वह काम की बात नहीं करते हैं. यमुना पर बड़े बड़े वादे किए थे जो पकड़े गए हैं. मोदी सरकार की विभिन्न योजनाएं जो दिल्ली को आगे बढ़ा सकती हैं उन्हें रोक रखा है.”