Delhi Elections 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह चुनावी रंग में आ गई है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान आगामी चुनाव के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. अब उनके इस ऐलान को आगामी चुनाव से पहले बड़े वादे के तौर पर देखा जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया.’ उन्होंने घोषणाओं की जानकारी देते हुए कहा, ‘चुनावों के बाद दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करेगी.’
AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘दिल्ली में फिर एक बार AAP सरकार बनने पर ऑटो वाले भाइयों के लिए अरविंद केजरीवाल 5 बड़ी गारंटियां लेकर आया है. उन्हें 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा. उन्हें बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दिया जाएगा.’
ये भी किया वादा
उन्होंने कहा, ‘ऑटो वाले के लिए वर्दी बना मुश्किल हो जाता है. इस लिए सरकार बनने पर वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500 सरकार के ओर से दिया जाएगा. हम चाहते हैं कि इनके बच्चे बड़े होकर आगे बढ़ें आईएएस बने या आईपीएस बनें. अगर इनके बच्चों को किसी भी परीक्षा के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की जरूरत है तो उसकी फीस सरकार देगी.’
पूर्व सीएम ने एक और ऐलान करते हुए कहा, ‘ऑटो वालों की डिमांड है कि पूछो ऐप को फिर से शुरू किया जाए. तो हमारी सरकार बनने पर इस ऐप को फिर से शुरू किया जाएगा. AAP सरकार Auto चालकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी.’ अरविंद केजरीवाल को अब आम आदमी पार्टी के बड़े चुनावी वादे को तौर पर देखा जा रहा है.