होमचुनावDelhi Elections 2025: संदीप दीक्षित को...

Delhi Elections 2025: संदीप दीक्षित को कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से बनाया उम्मीदवार, जानें किस सीट पर किसे मिला टिकट

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार की देर शाम को हुई. इस बैठक के कुछ देर बाद पार्टी के अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का है जिन्हें नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.

संदीप दीक्षित नई दिल्ली से पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी तक अरविंद केजरीवाल की सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि वह इसी सीट पर चुनाव लड़ेंगे. बीते 2 चुनावों से अरविंद केजरीवाल इसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इन्हें भी बनाया उम्मीदवार

केजरीवाल ने पहले बार 2013 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली से तत्कालीन सीएम और संदीप दीक्षित की मांग शीला दीक्षित को चुनाव हराया था. पहली सूची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है. वह पहले भी इस सीट विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से से उम्मीदवार बनाया है.

One Nation One Election: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर आम सहमति बनाने की तैयारी, कांग्रेस बोली- ‘विपक्ष उसे होने नहीं देगा’

वहीं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री को द्वारका से उम्मीदवार बनाया गया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक अब्दुल रहमान को उनके वर्तमान क्षेत्र सीलमपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि अनिल भारद्वाज को सदर बाजार, मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक, जय किशन को सुल्तानपुर माजरा और अली मेहदी को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है.

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपने 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है. जबकि बीजेपी ने अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी