Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर और द्वारका में CBSE का एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. वहीं पीएम मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप सभी को साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है. 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.”
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है. झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर… ये नई शुरुआत ही तो है. जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं.’
AAP पर जुबानी हमला
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जो केंद्र सरकार के आधे पैसे भी पढ़ाई पर खर्च नहीं कर पाए. बीते दस सालों से दिल्ली एक आपदा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को आगे करके कुछ कट्टर बेईमान लोग सत्ता में आए. ये लोग अब आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं. ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते है और फिर खुल उसका महिमा मंडन करते हैं. दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है.’
AAP पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे. दिल्ली देश की राजधानी है. बड़े खर्चे वाले बहुत से काम बहुत से होते हैं वो केंद्र सरकार के जिम्मे है. यहां आपदा सरकार के पास जिस काम का जिम्मा है उसपर ब्रेक लगा है. इसका एक उदाहरण हमारी यमुना जी हैं. इनकी बेशर्मी देखो और लाज शर्म का नामों निशान नहीं है. कहते हैं यमुना पर वोट नहीं मिलते हैं.