होमचुनावDelhi Elections: अवध ओझा ने बताया...

Delhi Elections: अवध ओझा ने बताया अब AAP में शामिल होने के बाद क्या होगी उनकी भूमिका, अरविंद केजरीवाल हुए गदगद

Delhi Elections: अवध ओझा ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ वह दिल्ली दफ्तर पहुंचे. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें AAP में शामिल कराया. अब उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है.

AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा. आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है.”

अवध ओझा के शामिल होने पर किसने क्या कहा

पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है. 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा. मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा.”

उनके AAP ज्वाइन करने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है. हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं. बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे.’

Farmer Protest: किसानों को रोकने की पूरी तैयारी, बैरिकेडिंग, किलें, ड्रोन, वज्र वाहन, वाटर कैनन और टियर गैस स्क्वाड के साथ पुलिस तैनात

जबकि मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘शिक्षा के लिए अवध ओझा जी का समर्पण सभी के लिए प्रेरक. आज करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना मेरे लिए बेहद उत्साह भरा क्षण है.’ जबकि अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अवध ओझा जी ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोज़गार और जीवन जीने के लायक़ बनाया है. आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी