Delhi News: दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण जारी है, मंगलवार को एक बार फिर से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सड़कों का निरीक्षण किया. उनके साथ ही दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी सड़कों पर पहुंचे और उनके साथ विधायक भी नजर आए. इस निरीक्षण के बाद सीएम आतिशी ने मीडिया से बात की.
आम आदमी पार्टी के ओर से तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया, ‘दिल्ली सरकार के सभी मंत्री विभिन्न इलाकों में सड़कों का निरीक्षण कर, युद्धस्तर पर सड़कों को ठीक करने की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं.’ वहीं मुख्यमंत्री ने कहा, ‘BJP ने दिल्ली की जनता को परेशान करने और दिल्ली में काम रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.’
साजिश हर तरह से विफल- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बीजेपी की साजिश थी कि किसी तरह दिल्ली की जनता के दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को रोका जाए. लेकिन भाजपा की यह साजिश हर तरह से विफल हो गई है. अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर आ गए हैं. उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार सभी लंबित काम करवाएगी.’
सीएम ने कहा, ‘दिल्ली में कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं, कुछ जगहों पर IGL लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है. बारिश के कारण भी कई सड़कें टूटी हुई हैं, इसलिए दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट और सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण शुरू करेंगे और इस निरीक्षण के आधार पर आने वाले 2 से 3 दिनों में सभी जगह पर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा.’ उनके अलावा अन्य मंत्री भी निरीक्षण करने निकले थे.
क्या बोले दिल्ली सरकार के मंत्री
मंत्री मुकेश अहलावत कंझावला रोड क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘इस साल बहुत ज़्यादा बारिश हुई है, जो पिछले 10-15 सालों में नहीं देखी गई. जिस वजह से कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से बाहर आते ही सभी टूटी सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. हमारा लक्ष्य दिवाली से पहले सभी टूटी सड़कों को ठीक करना है.’
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दुर्गापुरी चौक और लोनी रोड इलाके का निरीक्षण किया. इसके बाद कहा, ‘आज हम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोनी रोड का निरीक्षण कर रहे हैं. यहां दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सड़क की हालत काफी खराब है, इसमें कई गड्ढे हैं. हमने PWD अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. मुझे उम्मीद है कि सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण का काम दिवाली से पहले पूरा हो जाएगा.’