होमराज्यDelhi News: दिल्ली के अस्पताल में...

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए घुसे, डॉक्टर को केबिन में मारी गोली, मचा हड़कंप

Delhi News: दिल्ली के एक अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था और पुलिस पर सवाल खड़ हो रहे हैं. अब यह घटना कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में हुई है. जहां जावेद अख्तर नामक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया, ‘अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लड़के घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी. पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के अस्पताल के नर्सिंग होम में आए थे.’

पुलिस ने बताया, ‘उनमें से एक ने अपने घायल पैर की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा. इस लड़के की ड्रेसिंग भी पिछली रात उसी अस्पताल में की गई थी. कल मोहम्मद कामिल द्वारा ड्रेसिंग के बाद, दोनों दवा के पर्चे के लिए यूनानी चिकित्सक (BUMS) जावेद अख्तर के केबिन में गए. कुछ समय बाद, रात के नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी.’

पिछली रात की थे रेकी

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, ‘गजाला परवीन जावेद अख्तर के केबिन की ओर गईं और उन्हें खून से लथपथ पाया, उनके सिर के बाईं ओर से खून बह रहा था. प्रथम दृष्टया यह टारगेट किलिंग का मामला लगता है क्योंकि यह बिना उकसावे के किया गया है और हमलावरों ने पिछली रात रेकी की थी.’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट में नहीं निकला BJP और सहयोगियों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, बैठक में कहां फंस गई है बात?

वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘BJP और उनके LG के निकम्मेपन से दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है. दिल्ली में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. उनके अंदर कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है. दिल्ली की कानून व्यवस्था उपराज्यपाल के पास है लेकिन वह अपना काम नहीं कर रहे. अगर वह अपना काम करने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी