Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार की रात को एक बार फिर से वायु गुणवत्ता ज्यादा खराब होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है. सोमवार को रात 9 बजे AQI 399 पर रिकॉर्ड किया गया. जबकि दस बजे AQI 400 रिकॉर्ड किया गया. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर+’ श्रेणी में पहुंच गई और फिर ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया गया.
सीएक्यूएम ने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चौथे चरण को तत्काल लागू कर दिया गया है. बीते 13 दिसंबर को इसे हटाया गया था. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि अगर AQI 350 के पार जाता है तो इसे फिर से लागू किया जाना चाहिए. हालांकि इससे पहले सोमवार को ही NCR में ग्रैप-3 की पाबंदियां लगाई गई थीं लेकिन देर रात को ग्रैप-4 लागू कर दिया गया.
कैसा रहेगा मौसम
वहीं राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा, यूपी और बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली में भी मंगलवार को मौसम का सबसे ठंड दिन रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर में इस सप्ताह के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.