होमचुनावElection 2024: कांग्रेस के लिए चुनौती...

Election 2024: कांग्रेस के लिए चुनौती बन गए सहयोगी, यूपी से महाराष्ट्र तक बना रहे दबाव, नहीं दे रहे भाव

Election 2024: विधानसभा और उपचुनाव का ऐलान होने के बाद अभी एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी है. लेकिन इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के लिए राह मुश्किल होते जा रही है. गठबंधन के सहयोगी ज्यादा से ज्यादा सीट देने का दबाव बना रहे हैं तो कांग्रेस के लिए अपनी मांग पूरी करवा पाना मुश्किल होते जा रहा है.

दरअसल, यूपी उपचुनाव के लिए पहले कांग्रेस ने पांच सीटों की मांग समाजवादी पार्टी के सामने रखी थी. लेकिन हरियाणा में सीट नहीं मिलने और उसके बाद कांग्रेस की हार से गुस्साए अखिलेश यादव ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. जबकि राज्य में दस सीटों हर ही उपचुनाव होने वाला है. गुरुवार को उन्होंने एक और सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया.

कमजोर पड़ रही कांग्रेस

इसके बाद कांग्रेस के लिए मजबूरी हो गई और उसकी मांग पांच सीटों से घटकर दो सीटों पर आ गई. हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस को सपा गठबंधन में दो सीट भी देगी या एक ही सीट से संतोष करना होगा. सूत्रों की माने तो यूपी में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और सपा के हाईकमान बात कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर दोनों के बीच बात हुई है.

लेकिन ये तो उपचुनाव की बात हो गई लगभग ऐसा ही हाल झारखंड और महाराष्ट्र में होते हुए नजर आ रहा है. इंडिया गठबंधन के दलों के बीच हर राज्य में सीट शेयरिंग पर खींचातानी जारी है. महाराष्ट्र में सपा ने इंडिया गठबंधन के सामने 12 सीटों की डिमांड रखी दी है. महा विकास अघाड़ी पर अब अखिलेश यादव इसको लेकर दबाव भी बनाने लगे हैं.

यहां भी घमासान

हालांकि अभी महा विकास अघाड़ी के दलों में भी सीटों पर बात नहीं बन पाई है. हालांकि कांग्रेस हाईकमान का दावा है कि 90 फीसदी सीटों पर बात फाइनल हो चुकी है. महा विकास अघाड़ी के दल सपा को सीट दिए जाने पर सहमत नहीं हैं लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपने कोटे से दो से तीन सीट देने पर सहमत है. इसके बाद भी फैसला नहीं हो पा रहा है.

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने किसकी नींद उड़ा दी? जानिए क्या कहा

लगभग ऐसा ही हाल झारखंड में भी नजर आ रहा है. यहां कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीटों पर बात फाइनल हो गई है. लेकिन लगातार ऐलान में हो रही देरी की वजह से सवाल उठ रहे हैं. आखिर जब सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है तो उसका ऐलान होने में देरी क्यों हो रही है और ऐसा तब है जब शुक्रवार से 43 सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी