Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. दोनों ही राज्यों में कांटे की टक्कर है. इसके अलावा 13 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं.
दोनों ही राज्यों में बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. महाराष्ट्र के नतीजों के शुरुआती रुझान की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 126 सीटों और कांग्रेस गठबंधन 125 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं दूसरी ओर अन्य भी 9 सीटों पर आगे हैं. राज्य में दो सौ से ज्यादा सीटों के रुझान आ गए हैं.
वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो कभी बीजेपी गठबंधन तो कभी कांग्रेस गठबंधन शुरुआती रुझानों में आगे निकल रहे हैं. राज्य में करीब सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. झारखंड में बीजेपी गठबंधन अभी 35 सीटों पर आगे हैं जबकि दूसरी ओर कांग्रेस गठबंधन अभी 38 सीटों पर आगे है. राज्य में अन्य भी छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.
उपचुनाव के रुझान
अगर उपचुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 9 सीटों पर हुए थे. यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं दूसरी केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. यानी हर राज्य में शुरुआती रुझानों में दोनों ही गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर नजर आ रही है.
जबकि राजस्थान में हुए सात सीटों पर उपचुनाव के शुरुआती रुझानों पर नजर डाले तो बीजेपी चार सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. वहीं दूसरी ओर बाप एक पर आगे चल रही है. उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 400 वोटों से आगे चल रही हैं.