होमबड़ी खबरFarmer Protest: आंदोलन कर रहे किसान...

Farmer Protest: आंदोलन कर रहे किसान नेता बोले- ‘NDA सरकार हो या INDIA सरकार, किसान किसी से भी खुश नहीं’

Farmer Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले लगने से कुछ किसानों के घायल हो जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना दिल्ली मार्च स्थागित कर दिया था. हालांकि खनौरी बॉर्डर पर उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार 12वें दिन जारी है. किसान फसलों पर एमएसपी देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन के बीच अंबाला में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा भी बैन है.

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमारे विरोध प्रदर्शन ‘दिल्ली आंदोलन 2’ ने आज अपने 299 दिन पूरे कर लिए हैं. कल इसके 300 दिन पूरे हो जाएंगे. खनौरी बॉर्डर पर हमारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अपने 12वें दिन में प्रवेश कर गई है. केंद्र सरकार किसानों से बात करने के मूड में नहीं है. चाहे एनडीए सरकार हो या INDIA सरकार, किसान किसी से भी खुश नहीं हैं. पंजाब सरकार से भी लोग खुश नहीं हैं.”

8 किसान घायल, अस्पताल में भर्ती

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शाम में कहा कि आंसू गैस के गोले दागने से कम से कम आठ किसान घायल हुए हैं, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में किसान नेता सुरजीत सिंह फुल भी शामिल हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हम सरकार से अपील करते हैं कि या तो वह हमसे बातचीत करे या हमें दिल्ली जाने की अनुमति दे. अगले कदम के बारे में किसान नेता ने कहा कि जत्था अब रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा.

Maharashtra CM Oath: तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

किसानों के मार्च के पहले हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को संदेश भेजने की सुविधा ‘बल्क एसएमएस सेवा’ पर नौ दिसंबर तक रोक लगा दी. किसान एमएसपी के अलावा कर्ज माफी, किसानों के साथ खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने की मांग कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, अन्यथा 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी