होमराजनीतिGandhi Jayanti: BJP सांसद कंगना रनौत...

Gandhi Jayanti: BJP सांसद कंगना रनौत ने गांधी जयंती पर विवादित पोस्ट में लिखा- ‘देश के पिता नहीं देश के तो…’

Gandhi Jayanti: देशभर में बुधवार को गांधी जयंती और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने इन दोनों को श्रद्धांजलि दी. वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं. अब वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में आई हैं.

बीजेपी सांसद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांधी जयंती के अवसर पर एक पोस्ट डाला था. उनके इस पोस्ट पर नया विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं. धन्य है भारत मां के ये लाल’, उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई थी.

कंगना रनौत ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘अनुशासन और एकता ही किसी देश की ताकत होती है. ‘जय जवान- जय किसान’, उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत्-शत् नमन.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट को बीजेपी को टैग किया था. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विपक्षी दलों के सवाल

लोग इस पोस्ट को शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि कंगना रनौत के कारण बीते दिनों में बीजेपी को कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. लेकिन अब गांधी जयंती पर फिर से उनका पोस्ट पार्टी के लिए समस्या बन गया है. उनके इस पोस्ट पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

Jan Suraaj Launch: जन सुराज के पार्टी अध्यक्ष के नाम का ऐलान, इस दलित नेता को मिली जिम्मेदारी

इससे पहले उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ और पार्टी के ओर उन्हें ऐसे मामलों में टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी गई. दूसरी ओर पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली. इसके बाद कंगना रनौत ने तीनों कृषि कानून वापस लाने की मांग सरकार के सामने रख ली थी जिसके बाद बीजेपी ने इस बयान को उनकी निजी राय बताया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी