Govinda: बेहतरीन एक्टर और शिवसेना नेता गोविंद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गोविंदा को मंगलवार की सुबह गोली लग गए है. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी है. इस घटना के बाद गोविंद को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस पूरी घटना के संबंध में समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वह अपना लाइसेंसी रिवाल्वर केस में रख रहे थे. तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और गोली चल गई. रिवॉल्वर से चली गोली उनके पैर में लग गई है.
वहीं गोविंदा की मौजूदा हालत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं. वहीं इस संबंध में मुंबई पुलिस के ओर से जानकारी दी गई है और पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.
क्या बोली पुलिस
पुलिस ने इस घटना के संबंध में बताया कि गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुटी है. एक्टर फिलहाल अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना सुबह करीब पांच बजे की है. गोली लगने के बाद एक्टर के पैर से काफी खून बह रहा था. उस वक्त वह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे.
बता दें कि बीते मार्च महीने में लोकसभा चुनाव के दौरान गोविंदा ने एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में ज्वाइन की थी. उन्होंने शिवसेना के लिए प्रचार भी किया था. तब उन्होंने कहा था, ‘मैं देखना चाहता हूं कि सौंदर्यकरण, विकास, शहर और खास तौर पर कला और संस्कृति के लिए हम क्या कर सकते हैं.’