Govinda: बॉलिवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार की सुबह गोली लग गई. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब गोविंदा से मिलने कई लोग अस्पताल पहुंचे रहे हैं. अभिनेता गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार भी उनसे मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी.
कीर्ति कुमार ने कहा, “सब (गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं. गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई. वे ठीक हो रहे हैं.”
गोविंदा के भाई ने कहा, ‘मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं. वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनके तबीयत की जानकारी ली है.’ इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फोन पर गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को इलाज को लेकर निर्देश दिए.
सीएम ने की फोन पर बात
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई, जिसमें बताया गया, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता गोविंद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को गोविंदा की बेहतर देखभाल करने के निर्देश भी दिए हैं.’
जबकि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया, ‘भिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं.’