होमचुनावHaryana Assembly Election 2024: BJP के...

Haryana Assembly Election 2024: BJP के बाद BSP-INLD के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, जानें क्या कहा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब नामांकन खत्म होने के बाद मंगलवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. इस दौरान कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने के मिले हैं. पहले सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया, इसके बाद बीएसपी-इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया है.

दरअसल, सोमवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसके बाद बीते दो दिनों से गायब रहने वाले बादली विधानसभा सीट से बीएसपी और इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया. उनके गायब होने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.


बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने नामांकन वापस लेने के बाद कहा, ‘मैंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया. भाजपा संगठन के आदेश से मैंने नामांकन भरा था, उनके आदेश से मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया.’ वहीं दूसरी ओर दो दिन तक गायब रहने के बाद महेंद्र सिंह ने कागजात लौटा दिया है.

बोलने से बचते आए नजर

हालांकि वह नामांकन वापस लेने के बाद वह मीडिया से बचते हुए नजर आए. उन्होंने गायब रहने का कारण भी नहीं बताया और न ही उन्होंने नामांकन वापस लेने की वजह बताई. गौरतलब है कि हरियाणा में नामांकन पत्र वापस लेने का मंगलवार को अंतिम दिन है. इससे पहले 12 सितंबर तक नामांकन भरे गए थे.

Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल का ‘खेल’, BJP और कांग्रेस फेल! अब क्या है प्लान?

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पहले एक अक्टूबर को वोटिंग होने वाली थी और पांच अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाने थे. लेकिन बाद में दोनों डेट बदली गई और अब पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी