Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के फरीदाबाद एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. हालांकि जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी का दिया गया एक बयान अब सुर्खियों में आ गया है.
सीएम योगी ने कहा, ‘1947 में देश की आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था. विवाद भी नहीं था. कांग्रेस की सरकार चाहती तो तत्काल निर्णय लेती. कांग्रेस ने विवाद खड़ा करके बैरियर खड़े करवाए. कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई.’
राम मंदिर विवाद सदा के लिए समाप्त- योगी
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद सदा के लिए समाप्त हो गया. कांग्रेस ‘समस्या’ का नाम है. देश की जितनी भी समस्या है वो सब कांग्रेस ने दी है. देश को जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर कमजोर करने की चेष्टा हो रही है.’
उन्होंने कहा, ‘यह सब कांग्रेस की देन है. कांग्रेस देश की समस्या का नाम है और भाजपा केवल समाधान है. कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का कार्य… देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद की प्रवृत्ति को फैलाना हो, यह सभी कांग्रेस की देन हैं.’
एक नई यात्रा प्रारंभ की- योगी
फरीदाबाद की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी ‘राम-राम’ निकल रहा है. 10 वर्षों के अंदर हरियाणा ने विकास की एक नई यात्रा प्रारंभ की है. जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां सुरक्षा है, सुशासन है, विकास है.’
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. राज्य की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.