Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र लॉन्च किया है. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पर्यवेक्षक और पूर्व सीएम अशोक गहलोत और CLP लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे. इन नेताओं के अलावा भी कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे. हालांकि बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने गारंटी पत्र जारी किया था.
इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘मैं कल पत्रकारों से बातचीत कर रहा था. तब एक मुद्दा उठा था कि राजस्थान में पत्रकारों के लिए कई सुविधाएं कांग्रेस सरकार ने तय की थीं. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि हरियाणा में भी पत्रकारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा और पेंशन वृद्धि का मुद्दा शामिल है. हमारा मेनिफेस्टो बेमिसाल है और सभी को पता है कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है.’
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘हमारा मेनिफेस्टो बहुत ही मेहनत के साथ बना है. मैं मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल जी समेत सभी साथियों को बधाई देता हूं. हमने मेनिफेस्टो बनाते समय काफी बातों का ख्याल रखा है और इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
पूर्व सीएम ने की तारीफ
उन्होंने कहा, ‘ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है. हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.’
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हम हमारी गारंटियां बहुत प्रचलित हो रही हैं, उनका प्रचार अच्छा हो रहा है. लोग चाहते हैं कि कांग्रेस जीते. 10 साल हरियाणा के लोग परेशान हुए हैं, चाहे किसान हो, पहलवान या जवान हो वे सब मन बना चुके हैं कि परिवर्तन लाना है.”
बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और परीक्षाण घोषित किए जाएंगे. राज्य में केवल एक ही चरण में वोटिंग होने वाली है.