Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में वोटिंग से पहले एक बार फिर से कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीते दिनों कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा था कि यह फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा. इसके बाद ऐसा ही कुछ बयान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया था. अब सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के “सीएम उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा” वाले बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “यह तो कांग्रेस की प्रक्रिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पहले एक बार नतीजे आ जाए, कांग्रेस की सरकार बने और फिर इसका फैसला हाईकमान करता है.”
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के बारे में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “जो लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री रहते हैं, मीडिया को उनसे बड़ा कोई नहीं दिखता. 2005 तक, जब भजनलाल थे, तब तक वही थे. उनके अलावा आपको कोई और नहीं दिखता था, क्योंकि वो मुख्यमंत्री रह चुके थे. लेकिन समय बदल गया है.”
इन्होंने भी जताई इच्चा
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में बयानबाजी तेज हुई हो. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा के नाराज होने की यही वजह बताई जा रही थी. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दबे जुबान मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. लेकिन कई पार्टी नेताओं द्वारा उनके खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद वह नाराज बताई गईं.
Prasad Controversy: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब लड्डु प्रसाद विवाद पर क्या होगा?
दूसरी ओर रणदीप सुरजेवाला ने भी चुनाव के दौरान ही सीएम बनने की इच्छा जताई थी. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब कांग्रेस में कई सीएम फेस होने से जुड़ा सवाल किया गया तो कहा कि किसी भी संगठन के लिए अच्छा है कि जितने ज्यादा दावेदार होंगे, पार्टी का संगठन उतना ज्यादा मजबूत होगा. पार्टी में सबको दावेदारी करने का हक है.