Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधासभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से बूथों पर वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट समेत कई बड़े नेताओं ने वोट डाल दिया है. उन्होंने वोटर्स से वोट डालने की अपील भी की है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करूंगा कि मतदान जरूर करें. हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है. कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है, हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है.’
गुराजत के राज्यपाल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार के साथ आदमपुर और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कुरुक्षेत्र में वोट डाल दिया है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, “आज मेरे परिवार से मेरी पत्नी, बेटा, बहू हम सभी ने मतदान किया है. मैं हरियाणा प्रदेश की जनता से आग्रह करूंगा कि वे अपने मत का पूर्ण रूप से उपयोग करें.”
पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, “मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें. नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है. हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे.”
सुरक्षा के पूरे इंतजाम
जबकि झज्जर ACP धर्मबीर सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, “चुनाव को लेकर पुलिस की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं. पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं, चेकपॉइंट लगाए गए हैं, चारों तरफ पूरी व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरे हैं, चेकपॉइंट पर भी कैमरे लगाए गए हैं.”
वहीं भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने वोट डालने के बाद कहा, “यह मेरा पहला मतदान है. मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें. आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए. देश का विकास हमारे हाथ में है. हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए.”