होमखेल/खिलाड़ीHaryana Assembly Election 2024: कांग्रेस के...

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पहलवान विनेश फोगाट! राज्यसभा भेजने की भी मांग

Haryana Assembly Election 2024: ओलंपिक में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट अब विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें अब तेज होते जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने उनके चुनाव लड़ने का फैसला उनके ऊपर ही छोड़ दिया है. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्टस् में उन्हें राज्यसभा भेजने का दावा किया जा रहा है.

इन तमाम दावों के बीच पहलवान विनेश फोगाट की मुलाकात शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से होगी. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद आगे की रणनीति तय हो जाएगी. हालांकि विनेश फोगाट के ओर से अभी तक चुनाव लड़ने की अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस वजह से अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने यह फैसला उनके ऊपर ही छोड़ दिया है, ऐसे में अब चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला विनेश फोगाट को करना है.

राज्यसभा भेजने की मांग
लेकिन बीते कुछ दिनों के दौरान उनकी सियासी नेताओं से मुलाकात ने चुनाव लड़ने की अटकलों को हवा दे दी है. गुरुवार को विनेश फोगाट ने हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी. हालांकि असमंजस की स्थिति के बीच सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा के अखाड़े में उतारना चाहती है. ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला विनेश फोगाट को ही करना है. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा ने महिला पहलवान को राज्यसभा भेजने की मांग की थी. लेकिन माना जा रहा है कि इस क्रम में आगे की तस्वीर प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद ही तय हो पाएगी.

Survey: सीएम योगी और अरविंद केजरीवाल का जलवा कायम, रेस में सभी काफी पीछे, देखें आंकड़े

बता दें कि विनेश फोगाट, ओलंपिक में 53 KG वर्ग कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थीं. उन्होंने क्वाटर फाइनल के दौरान दूनिया की नंबर वन पहलवान को हराया था. लेकिन फाइनल मैच से पहले वजन 200 ग्राम ज्यादा होने की वजह वह नहीं खेल पाईं और फिर उन्हें नियमों के अनुसार कोई पदक नहीं मिला. इस वजह से काफी विवाद भी हुआ था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी