Haryana Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मंगलवार को आए नतीजों के बाद बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. यहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी समेत विरोधी दलों के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. हारने वालों में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हैं.
इस बार चुनाव हारने वालों में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व डिप्टी सीएम समेत तमाम नेता शामिल हैं. इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला और बीजेपी के भव्य बिश्नोई भी अपना चुनाव हार गए हैं. हालांकि इस बार फिर से बीजेपी ने सत्ता विरोधी लहर के असर को खत्म करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है.
विधानसभा अध्यक्ष भी हारे
अगर चुनाव हारने वाले बड़े नेताओं की बात करें तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल सीट से चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार हरिंदर सिंह से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी पंचकूला सीट से अपना चुनाव हार गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र मोहन ने हराया है.
इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी चुनाव हार गए. इसके अलावा कांग्रेस के नेता बृजेंद्र सिंह भी उचाना कलां सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं इनेलो के अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अपने चुनाव हार गए. वह बीते चार चुनावों से लगातार जीत रहे थे.
56 साल पुराना गढ़ भी खत्म
बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को भी हार का सामना करना पड़ा है उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने हराया है. जबकि पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई ने यह आदमपुर सीट 2022 में हुए उपचुनाव में जीती थी. यह सीट उनके परिवार का गढ़ मानी जाती है और परिवार 1968 यानी 56 सालों से जीतते आ रहा है.
चुनाव हारने वालों में हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और बादली से बीजेपी उम्मीदवार ओपी धनखड़ भी शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, इनेलो के दिग्विजय चौटाला और निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला भी चुनाव हार गए हैं. इस बार नायब सिंह सैनी सरकार के 10 में से आठ मंत्री चुनाव हारे हैं.
इस बार चुनाव हारने वाले मंत्रियो में असीम गोयल, कमल गुप्ता, जय प्रकाश दलाल, अभय सिंह यादव, रणजीत चौटाला, ज्ञानचंद्र गुप्ता, सुभाष सुधा और कंवर पाल भी शामिल हैं. जबकि केवल दो ही मंत्री चुनाव जीत पाए हैं, इनमें मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ और महिपाल ढांडा ने पानीपत से चुनाव जीता हैं.