Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद गुरुवार को पार्टी हाई कमान की पहली बैठक हुई. हार के कारणों पर विचार करने के लिए पार्टी हाई कमान के ओर से यह बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक में हरियाणा के बड़े नेताओं को नहीं बुलाए जाने का फैसला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा है.
कांग्रेस की हरियाणा में हार पर हुई बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को नहीं बुलाया गया. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. उनके अलावा एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
बैठक में एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पूर्व सीएम अशोक गहलोत, अजय माकन से साथ ही राज्य के एआईसीसी सचिवों को बुलाया गया था. इस बैठक में एआईसीसी के राज्य प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद रहे, वह ऑनलाइन जुड़े हुए थे. लेकिन बैठक में हरियाणा के तमाम बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया.
लिया गया ये फैसला
हरियाणा के पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह, सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला को नहीं बुलाया गया. वहीं हार के कारणों का पता लगाने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई. बैठक में तय किया गया कि यह कमेटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का फीडबैक लेने के साथ ही हार के कारणों पर गौर करेगी.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट सीधे आलाकमान को सौंपेगी. इस कमेटी की हार पर जो रिपोर्ट तैयार होगी उसी के आधार पर अब नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी. हालांकि बैठक के दौरान राहुल गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चुनाव के दौरान राज्य के बड़े नेताओं ने अपने हितों को ऊपर रखा और पार्टी के हितों की अनदेखी की गई है. जबकि अजय माकन ने कहा कि हार की कई वजहें हैं और सभी बातों पर चर्चा हुई है.