Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से तमाम शिकायतें की थी. लेकिन अब आयोग ने अनियमितता से जुड़ी कांग्रेस की तमाम शिकायतों को खारिज कर दिया है. आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र का जवाब भी दिया है.
आयोग ने अपने जवाब में कहा कि पूरे चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सवाल खड़ कर रही है. कांग्रेस ने विश्वसनीयता के बारे में संदेह पैदा कर दिया है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे अतीत में कांग्रेस सवाल खड़े करती रही है. इस तरह के बेबुनियाद संदेश अशांति पैदा करते हैं.
लगातार तीसरी बार जीती बीजेपी
अपने जवाब में आयोग ने कहा कि खास तौर पर वोटिंग और काउंटिंग की स्थिति में राजनीतिक दल और जनता की बेचैनी बिल्कुल चरम पर होती है. दरअसल, हरियाणा चुनाव के नतीजे बीते पांच अक्टूबर को आए थे. इन नतीजों में बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इस चुनाव में जीत दर्ज कर बीजेपी ने राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस 37 सीट, इनेलो ने दो सीट और निर्दलीयों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने ईवीएम और नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए आठ पन्नों का पत्र लिखा था.
कांग्रेस के सवाल पर आयोग का जवाब
इस चिट्ठी में कांग्रेस ने गिनती के दौरान ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कंट्रोल यूनिट पर बैटरी पर स्तर 99 फीसदी दिखने की वजह से सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी आयोग से मिलने के लिए गया हुआ था, जिसने अपनी बात आयोग के सामने रखी थी.
लेकिन अब आयोग ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बड़े राजनीतिक दल से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती है. आयोग देश में स्वतंत्र और मजबूर चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के विचारों की गंभीरता की सराहना करता है. इसके साथ ही आश्वासन देता है कि समय पर शिकायत को दूर किया जाएगा.
आयोग ने जवाब में कांग्रेस से कहा है कि पार्टी के बड़े और शानदार रुतबे के अनुरूप अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाए. बैटरी की क्षमता और वोल्टेज का ईवीएम पर वोटों की गिनती और विश्वसनीयता से कोई लेना-देना नहीं है. ये आशंकाएं पूरी तरह बेतुकी है.