होमराजनीतिHemant Soren Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल में...

Hemant Soren Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल में CPI-ML को नहीं मिली जगह, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ‘समय जैसे-जैसे गुजर रहा है…’

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड में हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार गुरुवार को हो गया है. कैबिनेट विस्तार होने के बाद अब बयानबाजी तेज हो गई है. राज्य में सीपीआई-एमएल को कैबिनेट से बाहर रखा गया है. राज्य में 5 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है. वहीं 6 पुराने चेहरों को फिर से मंत्री बनाया गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “समय जैसे-जैसे गुजर रहा है सारी चीजें हो रही है. अब गति आएगी, हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी.” RJD नेता संजय प्रसाद यादव ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे और तीव्र गति से विकास कार्य करेंगे…”

किसने क्या कहा

जबकि JMM नेता सुदिव्य कुमार ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “एक विधायक के तौर पर मेरी प्राथमिकता मेरे निर्वाचन क्षेत्र का विकास था, लेकिन अब एक मंत्री के तौर पर मेरी प्राथमिकता मेरे राज्य का विकास होगा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम झारखंड को एक बेहतर और विकसित राज्य के रूप में देखेंगे.”

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “झारखंड का निर्माण इसलिए हुआ था कि इसका विकास हो सके क्योंकि यह आदिवासी राज्य है लेकिन जब झारखंड बना तो सरकार भाजपा के हाथ में चली गई, उन्होंने 18 साल तक झारखंड का विकास नहीं किया, शोषण, लूट और दोहन का काम किया. पिछली बार हमारी सरकार बनी और हमने इतना अच्छा काम किया कि इस बार फिर भारी बहुमत से हमारी सरकार बनी. हम विकास का काम करेंगे.”

Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट में 2 मुस्लिम चेहरे को मिला मौका, कांग्रेस और RJD कोटे से ये MLA बने मंत्री

बता दें कि झारखंड में जेएमएम कोटे से 6 विधायक, कांग्रेस कोटे से 4 विधायक और आरजेडी कोटे से 1 विधायक को मंत्री बनाया गया है. राज्य में दो महिला और दो मुस्लिम चेहरों को मंत्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी