Hemant Soren CM Oath: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में किया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
इस शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज पहुंचे तो वहीं मुख्यमंत्री के कई दोस्त भी नजर आए. समारोह का हिस्सा दोस्त सुशील कुमार भी हुए. सोरेन के दोस्त सुशील कुमार जो पेशे से वकील हैं. राजनीति की डोर में भी दोनों बंधे हैं. दरअसल, दोनों के पिता सांसद थे. सुशील कुमार ने बताया कि हेमंत सोरेन एक अच्छे इंसान हैं और वह मेरे बचपन के दोस्त हैं.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेता पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर आए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के साथ बिहार के भी तमाम नेता दिखे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
क्या बोले हेमंत सोरेन
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन ने एक पोस्ट कर लिखा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज का यह दिन यह भी बताता है की लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है-अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज. इसमें कोई संदेह न रखें – हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है.’