होमबुलंद भारत स्पेशलHezbollah Leader Hassan Nasrallah: कौन था...

Hezbollah Leader Hassan Nasrallah: कौन था हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह? 32 साल से संभाल रहा था कमान, अब इजरायल ने खत्म कर दिया खेल

Hezbollah Leader Hassan Nasrallah: इजरायल लगातार हिजबुल्लाह आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर रहा है. अब एयर स्ट्राइक के जरिए हो रहे हमलों के बीच इजरायल ने बड़ा दावा कर दिया है. इजराइल का दावा है कि उनसे हिजबुल्लाह कमाडर नसरल्लाह मार गिराया है. इजारयली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसा दावा किया है.

इजारयली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘हसन नसरल्लाह दुनिया में आतंक नहीं फैला पाएगा.’ उनके इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि हसन नसरल्लाह को इजरायल ने मार गिराया है. दरअसल, लेबनान में हसन नसरल्लाह हिज्बुल्लाह का चीफ हुआ करता था. वह हिज्बुल्लाह का सबसे बड़ा चेहरा था.

22 साल में हो गया था शामिल

जानकारों की माने तो उसकी ईरान से अच्छी दोस्ती थी. 15 साल की उम्र में ही नसरल्लाह लेबनान से अमाल आंदोलन का सदस्य गया था. इसके बाद 16 साल की उम्र में वह इराक पहुंचा था. हालांकि वह इराक में केवल दो सालों तक ही रहा. इसके बाद 22 साल की उम्र में उसने हिज्बुल्लाह का रुख किया और उसमें शामिल हो गया.

ऐसा माना जाता है कि नसरल्लाह ने हिज्बुल्लाह के राजनीतिक और सैन्य विंग को बहुत मजबूत किया था. लेबनान के चुनाव, राजनीति और सरकार में भी हिज्बुल्लाह की हिस्सेदारी बढ़ गई थी. इतना ही नहीं नसरल्लाह ईरान के नेतृत्व से बहुत प्रभावित था. करीब साल 2000 के बाद नसरल्लाह ने हिज्बुल्लाह की सैन्य शक्ति को बढ़ाना शुरू कर दिया था.

2006 में भी किया था हमला

जल्द ही उसने हिज्बुल्लाह की सैन्य शक्ति को काफी मजबूत बना लिया था. 2006 में नसरल्लाह आदेश पर हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर बड़ा हमला किया था. तब इस हमले में 8 इजरायल के सैनिक मारे गए थे. इसके बाद इजराइल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध की शुरूआत कर दी थी. तब यह युद्ध 34 दिनों तक चला था.

Bihar Flood: बिहार के 13 जिलों में भयंकर बाढ़ का खतरा, कोसी में 56 साल का रिकॉर्ड टूटा, प्रशासन अलर्ट, तैयारी तेज

बता दें कि इजराइल हिज्बुल्लाह को आतंकी संगठन मानता है. हाल में ही इजराइल पर हिज्बु्ल्लाह ने हमले किए थे, कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस पूरे हमले की रूपरेखा हसन नसरल्लाह ने ही तैयार की थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी