होमबड़ी खबरHimachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी...

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल

Himachal Pradesh Snowfall: रविवार को लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई. जहां एक तरफ बर्फबारी अपने साथ राहत लेकर आई है. तो वहीं, इसके साथ लोगों के लिए आफत भी आई है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से 87 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू का नेशनल हाईवे-03 भी बंद पड़ा हुआ है. रोहतांग पास नेशनल हाईवे-03 गुलाबा चेक पोस्ट के पास सभी तरह की गाड़ियों के लिए बंद है. यहां 4×4 गाड़ियों की आवाजाही भी नहीं हो रही है.

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तहत आने वाले पांगी में एक सड़क और जिला कांगड़ा के भवारना में चार और शाहपुर में दो सड़कें बंद हैं. इसके अलावा जिला किन्नौर के कल्पा में पांच और पूह में 12 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिला कुल्लू के तहत आने वाले निरमंड में एक सड़क बंद है. जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में दो सड़कें बंद हुई हैं. जिला ऊना के हरोली में एक और ऊना शहर में भी एक सड़क बंद हुई है.

457 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित

बर्फबारी के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला शिमला हुआ है. यहां कुल 58 सड़कें बंद हैं. कोटखाई में 16, जुब्बल में 17, रोहड़ू में 20, रामपुर में दो, कुमारसेन में एक और डोडरा क्वार में दो सड़कें बंद हुई हैं. बर्फबारी के बाद 457 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है. जिला चंबा में 134, जिला किन्नौर में 24, जिला कुल्लू में 30, जिला मंडी में 131, जिला शिमला में 45, और जिला सिरमौर में 93 स्थान पर बिजली गुल है.

इन सभी स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की वजह से बिजली सेवा बाधित हुई है. स्थानीय प्रशासन सड़कों के साथ बिजली सेवा बहाल करने में जुटा हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोकसर में सबसे ज्यादा 6.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. खदराला में 5.0, सांगला में 3.6, कल्पा में 3.0, निचार में 2.5 और शिमला में भी 2.5 सेंटीमीटर बारिश हुई.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी

बता दें कि बर्फबारी के बाद अब तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर अब इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान अब 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी