होममहिलाबॉडी शेमिंग को पीछे छोड़ कैसे...

बॉडी शेमिंग को पीछे छोड़ कैसे बनीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ,पढ़ें पूरी कहानी …

BBTV: भारत सहित दुनियाभर की ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपने क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल किया, बल्कि और भी कई औरतों को जिंदगी में आगे बढ़कर कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित भी किया है। मनोरंजन की दुनिया हो या खेल जगत, उन्होंने परिवार और समाज से लड़कर जीत हासिल कर अपनी काबिलियत का झंडा गाड़ा है। आज हम आपको हरनाज़ संधू के बारे में बता रहे । जिन पर पूरा देश गर्व करता है।

PC -हरनाज संधू

21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत के लिये लाने वाली हरनाज़ संधू को सालों तक अपने पतले फिगर के कारण बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ मेंटल हेल्थ के मुद्दे को आम करने की भी वकालत करती हैं। ब्यूटी काम्पीटिशन्स का उनका सफर तब शुरू हुआ, जब 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। वह साल 2019 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ में भाग लेने गईं और उसी वर्ष फेमिना मिस इंडिया पंजाब का ताज भी जीता।

PC -हरनाज संधू

हरनाज संधू का परिवार

हरनाज संधू का जन्म पंजाब के गुरदास जिले के गांव में हुआ था ,माता-पिता प्रीतमपाल सिंह संधू और रबिंदर कौर संधू के घर हुआ था। हलाकि अब हरनाज संधू के के पिता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गयी है वह 57 साल के थे।और उनकी माँ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उसकी एक बहन भी है । संधू का पालन-पोषण एक पंजाबी परिवार में हुआ।

हरनाज संधू की पढ़ाई 

2006 में, वह इंग्लैंड चली गईं, दो साल बाद भारत लौटने और  में बसने से पहले । उन्होंने चंडीगढ़ में शिवालिक पब्लिक स्कूल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, दोनों में पढ़ाई की। मिस यूनिवर्स बनने से पहले संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर रही थीं। पंजाबी के अलावा , संधू को हिंदी और अंग्रेजी में की महारत हासिल है ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fifafooz (@fifafoozofficial)

हरनाज संधू ने रवि दुबे  और सरगुन मेहता के पॉप्युलर टीवी शो ‘उडारियां’ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। सोशल मीडिया पर ‘उडारियां’ का एक वीडियो क्लिप चर्चा में रहा , जिसमें हरनाज संधू स्टेज पर कुछ बोलते हुए नजर आयी। इसके अलावा ,बाई जी कुट्टणगे’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी जिसमें हरनाज को लीड रोल किया था।

भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट, जिसने राफेल से आसमान में उड़ान भरी है

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी