IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को कुल 17 विकेट मिले. टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया ने बैटिंग का फैसला किया था लेकिन यह फैसला गलत साबित होते नजर आया और पूरी टीम 150 रनों पर आउट हो गई.
भारत के ओर से कोई बैट्समैन 50 रन भी नहीं बना सका. टीम के ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. टीम की शुरूआत काफी खराब रही. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पाडिकल बिना खाता खोल ही आउट हो गए. हालांकि केएल राहुल ने एक ओर से विकेट को संभाले रखा.
कोहली एक बार फिर बल्ले से कोई कमान नहीं दिखा पाए. टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उन्होंने केवल 29 रन दिए. इसके अलावा स्टॉर्क, कमिंग्स और मार्स ने 2-2 विकेट लिए. टीम इंडिया के ऑल आउट होने के बाद बैटिंग करने आए ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पूरे रंग में नहीं दिखे.
दोनों टीम की शुरूआत खराब
ऑस्ट्रेलिया के शुरूआत भी काफी खराब रही और दोनों ओपनर्स 19 रनों पर वापल पवेलियन लौट गए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 38 रनों पर वापस पवेलियन लौट गई थी. हालांकि विकेटकीपर कैरी ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए और वह अभी नॉट आउट हैं. वहीं दूसरी ओर मिचेल स्टॉर्क भी 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वहीं भारत के ओर से कप्तान बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उन्होंने केवल 17 रन ही दिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज ने 17 रन देकर 2 विकेट लिया है. जबकि हर्षित राणा ने 33 रन देकर एक विकेट लिया. अब टीम इंडिया के पास 83 रनों की लीड बची हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास तीन विकेट बचे हुए हैं.