होमखेल/खिलाड़ीIND vs AUS: क्या पहले टेस्ट...

IND vs AUS: क्या पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? हेड कोच गंभीर का जवाब, विराट कोहली के लिए कही ये बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने टीम के हालिया खराब प्रदर्शन के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही सीनियर प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, “पहली और सबसे बड़ी चुनौती निश्चित रूप से परिस्थितियां हैं क्योंकि जब आप भारत में खेलते हैं, तब ऑस्ट्रेलिया की तुलना में परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होती हैं. मुझे लगता है कि अगर हम सीरीज शुरू होने से पहले 10 दिन अच्छी तैयारी कर पाते हैं, तो हम अच्छी स्थिति में होंगे. हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कई बार ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं. इसलिए उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के काम आएगा.”

हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली- गंभीर

उन्होंने कहा कि ये 10 दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. 22 तारीख की सुबह हमें पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए और पहली गेंद से ही धमाकेदार शुरुआत करनी चाहिए. हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे स्वीकार करते हैं. हम आगे बढ़ते रहते हैं और हर दिन बेहतर होते रहते हैं. मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलता. ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज और एक नया प्रतिद्वंद्वी है.

CJI Sanjeev Khanna: संजीव खन्ना ने CJI की शपथ ली, परिवार में तीसरी पीढ़ी के वकील से SC का सफर, पिता HC और चाचा सुप्रीम कोर्ट में जज

हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे. मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं.” रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने पर बने सस्पेंस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. जबकि केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी