IND vs AUS Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरूआत गुरुवार को हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. वहीं टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. जबकि बॉक्सिंग डे टेपस्ट के पहले दिन कोई भारतीय गेंदबाज रंग में नहीं दिखाई दिया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन पूरी लय में दिखे.
हालांकि टी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और अंतिम सेशन में 4 विकेट निकाल दिए. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. पहले सेशन में मेजबान टीम ने एक विकेट पर 112 बनाए. उन्नीस साल के कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें टीम में जगह देने का फैसला बिल्कुल सही था. वहीं दूसरी ओर अनुभवी बैट्समैंन उस्मान ख्वाजा भी सीरीज में पहली बार लय में नजर आए और उन्होंने आउट होने से पहले 57 रन बनाए.
टी के बाद मार्नस लाबुशेन और स्विन स्मिथ बैटिंग कर रहे थे. हालांकि लाबुशेन 72 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद ट्रेविस हेड को भी बुमराह ने बिना रन बनाए बोल्ड कर दिया. वही मिचेल मार्श भी केवल चार रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि डेब्यू टेस्ट में कोंस्टास की बैटिंग खास तौर पर चर्चा का केंद्र रही, थोड़ी देर के बाद वह लय में आ गए. इसके बाद बेखौफ खेल दिखाते हुए उन्होंने बुमराह को रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा और फिर मिड आन पर छक्का लगा दिया. उन्होंने थर्डमैन पर चौका भी लगाया.
दर्शकों ने की हूटिंग
बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी पर आये तो दर्शकों ने काफी हूटिंग की. उन्होंने कोंस्टास पर उसकी अपारंपरिक बल्लेबाजी शैली के लिये छींटाकशी की थी. कोंस्टास ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 73 रन देकर कुल 3 विकेट लिए.
जबकि वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और आकाशदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज को कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी ओर दिन का खेल खत्म होने तक स्टीवन स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कैप्टन पैट कमिंग भी 8 रन बनाकर नाट आउट रहे.