होमखेल/खिलाड़ीIND vs AUS Test Match: टीम...

IND vs AUS Test Match: टीम इंडिया पर हार का खतरा, बैटिंग फिर फ्लॉप, बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल खत्म

IND vs AUS Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग तीसरे टेस्ट मैच में भी बिखरती हुई नजर आई. टीम के टॉप ऑर्डर का कोई भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सका. आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने सबने हाथ खड़े कर दिए थे. हालांकि तीसरे दिन भी खेल पर बारिश का साया रहा और सोमवार को खेल खत्म होने तक 51 रनों पर टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए हैं.

तीसरे दिन बारिश के कारण कई बार बीच में मैच को रोकना पड़ा और फिर शुरू किया गया. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के स्कोर पर खत्म हो गई. टीम इंडिया के ओर से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर 6 विकेट लिए. हालांकि तीसरे दिन 7 विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम केवल 40 रन जोड़ पाई.

फिर फ्लॉप हुई बैटिंग

इसके बाद टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हुई तो पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जयसवाल आउट हो गए. स्टंप के समय टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरे ओर पर कप्तान रोहित शर्मा उनके साथ बिना कोई रन बनाए नॉट आउट हैं. अब भारत पर ऑस्ट्रेलिया के पास 394 रनों की लीड है. अब टीम इंडिया के सामने फॉलोआन बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है.

Maharashtra Cabinet Expansion: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा अगले दो दिनों में होगा’

वहीं टीम इंडिया की शुरूआत काफी खराब रही. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले यशस्वी जायसवाल और फिर शुभमान गिल का विकेट पहले दो लगातार ओवर्स में लिया. इसके बाद जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को आउट कर दिया. भारत का स्कोर लंच तक 22 रनों पर तीन विकेट था. लंच के बाद दो बार बारिश के कारण खेल रुका. इस बीच कमिंस ने पंत को आउट कर दिया और पंत ने भी केवल 9 रन बनाए. अब टीम इंडिया पर फॉलोआन बचाने का की चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी