Ind vs Aus Test Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर – गवास्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. इंडिया ने मेजबान टीम पर 295 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की पर्थ में यह पहली हार है. टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रनों पर आउट हो गई है. वहीं भारत के गेंदबाजों ने चौथे दिन भी शानदार गेंदबाजी की.
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा. हालांकि टीम के मीडिल ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के गेंदबाजों के लिए थोड़ी चुनौती पेश की. खास तौर पर ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराते हुए शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 89 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया.
गेंदबाजों ने फिर दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के अलावा मिचेल मार्श ने 47 रन और विकेटकीपर कैरी ने 36 रन बनाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई बैट्समैन टिककर टीम इंडिया के गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सका. टीम इंडिया के ओर से सभी गेंदबाजों ने इस पारी में भी शानदार गेंदबाजी की.
इंडिया के लिए बुमराह ने 42 रन देकर 3 विकेट, सिराज ने 51 रन देकर 3 विकेट, हर्षित राणा ने 69 रन देकर एक विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन देकर 2 विकेट और नीतीश रेड्डी ने 21 रन देकर एक विकेट लिए. नीतीश रेड्डी ने मिचेल मार्श को आउट कर अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट लिया.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में केवल 150 रन बनाया था. इसके बाद इंडिया के गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 104 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 487 रन केवल 6 विकेट पर बनाकर घोषित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का पहाड़ जैसा टारेगट दिया था, जिसके बाद मेजबान टीम को दूसरी पारी में भी 238 रनों पर समेट दिया.